इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Dimple Yadav may contest elections from Azamgarh यूपी के पूर्व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि वहां की खाली हुई सीट से सपा किसको प्रत्याशी बनाएगी। चर्चा जोरो पर है कि अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा उपचुनाव के उतार सकते हैं। डिंपल यादव को चुनाव प्रचार के दौरान भी ज्यादा मौका दिए जाने की मांग कार्यकतार्ओं की ओर से उठी थी।
परिवारवाद को लेकर सपा रही है निशाने पर Dimple Yadav may contest elections from Azamgarh
परिवारवाद के मामले को लेकर सपा इस विधानसभा चुनाव में काफी निशाने पर रही है। अखिलेश की सीट पर यदि डिंपल यादव को मिलती है तो विरोधी इसे बड़ा मुद्दा बना सकते हैं। वहीं करहल से एसपी सिंह बघेल को उतारकर अखिलेश को कड़ी चुनौती देने वाली बीजेपी आजमगढ़ उपचुनाव में भी अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा आजमगढ़ सीट के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।