Thursday, March 23, 2023
HomeराजनीतिED Attached Shiv Sena Leader Sanjay Raut Property : शिवसेना सांसद संजय...

ED Attached Shiv Sena Leader Sanjay Raut Property : शिवसेना सांसद संजय राउत पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले में संपत्ति कुर्क

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

ED Attached Shiv Sena Leader Sanjay Raut Property : चर्चित पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क कर ली है। इस कार्रवाई के तहत जांच एजेंसी ने राउत के अलीबाग स्थित आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया। मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जमीन के टुकड़े (भूखंड) और फ्लैट को फ्रीज करने के लिए एक अस्थायी कुर्क के आदेश जारी किए हैं।

संजय के करीबी प्रवीण को किया था गिरफ्तार (ED Attached Shiv Sena Leader Sanjay Raut Property)

ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था। बाद में चार्जशीट भी दाखिल की थी। एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों के संबंध में भी पूछताछ की थी। यह कुर्की मुंबई में एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ के भूमि ‘घोटाले’ से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ी है।

(ED Attached Shiv Sena Leader Sanjay Raut Property)

Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular