Saturday, June 10, 2023
HomeKaam Ki BaatEffective Recipe for Lungs: फेफड़ो की कमजोरी के लिए छोटा पर कारगर...

Effective Recipe for Lungs: फेफड़ो की कमजोरी के लिए छोटा पर कारगर नुस्खा

- Advertisement -

नेचुरोपैथ कौशल:
Effective Recipe for Lungs: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की रिपोर्ट बताती है कि ये वायरस उनके फेफड़ों को कितनी तेजी से खराब करता है। कोरोना वायरस इंसान के फेफड़ों को खराब कर उन्हें मौत की दहलीज तक ले जाता है। कोरोना वायरस के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ भी इसी वजह से होती है। ये परेशानी बुजुर्गों के साथ इसलिए ज्यादा है क्योंकि उनके फेफड़े काफी कमजोर होते हैं। ऐसे में आपको अपनी डाइट में लहसुन को जरूर शामिल करना चाहिए, जो फेफड़ों को मजबूत बनाने का काम करता है।

फेफड़ों के लिए कारगर है लहसुन Effective Recipe for Lungs

लहसुन की एक गांठ को पीसकर 250 मिलीलीटर दूध में थोड़ा सा पानी मिलाकर उबाल लें और फिर लहसुन को दूध से निकालकर चीनी के साथ सेवन करें। इसके सेवन से फेफड़ों की कमजोरी दूर होती है और फेफड़े साफ होते हैं।

  • बलगम को यह नुस्खा जड़ से खत्म करता है।
  • दिन मे 1 बार उपयोग करें।
  • बच्चों को आधा दें।
  • 7 दिन उपयोग करें।
  • स्वास्थ्य लोग भी कभी उपयोग करें।
  • इसका कोई नुकसान (साइड इफेक्ट) नहीं है।

Read More: Know Amazing Benefit of Cinnamon: जानिये दालचीनी के एक और अद्भुत फायदा

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular