इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Encroachment Drive by Police: प्रदेश के गाजीपुर थाने की पुलिस गुरुवार को भूतनाथ मार्केट स्थ्ति कॉम्प्लेक्स के अंदर अतिक्रमण अभियान चलाते हुए बिना कुछ बताए दुकानों को बंद कराया दिया और उनके कर्मचारियों को थाने ले गई। इस मामले में दुकान मालिक अपने निर्दोष कर्मचारियों को छुड़वाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे है।
नगर निगम के पूर्व पार्षद रहे आरपी सिंह ने बताया है कि उनके भाई की चश्मे की दुकान है। वहां सुबह पुलिस वाले पहुंचे और दुकान बंद करा दिया और दुकान के कर्मचारियों को उठाकर थाने ले गए। रुद्र प्रताप सिंह भी पिछले दो घंटे से थाने का चक्कर लगा रहे है। उन्होंने बताया है कि शुरू में कोई कुछ जानकारी देने को तैयार नहीं था।
नगर निगम को नहीं थी कोई जानकारी Encroachment Drive by Police
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण अभियान नगर निगम के बिना नहीं चलाया जाता है। नगर निगम के पास भी इस मामले की जानकारी नहीं थी। नगर निगम की टीम बाद में आई, लेकिन उनको भी कुछ जानकारी नहीं थी। आरपी सिंह ने आगे बताया है कि पुलिस यहां के लोगों को परेशान करने के लिए यह कार्रवाई कर रही है। फैजाबाद रोड पर खुलेआम फर्नीचर की दुकानें सड़क पर चल रही हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह पुलिस की गुंडा गर्दी है।
सड़क पर तरफ अतिक्रमण Encroachment Drive by Police
भूतनाथ बाजार के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद पाठक ने बताया है कि यहां अवैध दुकानें बहुत खुल गई है। जिनको पुलिस और नगर निगम जानकारी होने के बाद भी नहीं हटा रहे हैं। बाजार में कोई भी ऐसी सड़क नहीं है, जहां अतिक्रमण न हो। ऐसे में कॉम्प्लेक्स के अंदर की दुकान बंद करा वहां के कर्मचारियों को थाने में बैठाने का कोई औचित्य नहीं है।