Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशदाल के भावों में आई गिरावट, नई फसल के आवक से हुई...

दाल के भावों में आई गिरावट, नई फसल के आवक से हुई है दामों में कमी : Fall in prices of pulses

दालों में चार से पांच रुपए की कमी आई है। हालात यह है कि 100 के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 97 से 98 रुपये पहुंच गई है।

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Fall in prices of pulses दामों की कमी खबर लोगों को निश्चित तौर पर सुख देती है। जहां एक तरफ चीजों के दाम बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दाल के दामों में कमी आई है। ऐसा नई फसल आने के कारण हुआ है। इसके चलते दालों में चार से पांच रुपए की कमी आई है। हालात यह है कि 100 के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 97 से 98 रुपये पहुंच गई है।

नई फसल आने से हुई कमी Fall in prices of pulses

लखनऊ दाल मिलर्स एसोसएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता का कहना है कि महाराष्ट्र और एमपी की फसल आना शुरू हो गई है। इससे कीमतों में करीब चार से पांच रुपये किलो की कमी आई है। यूपी की दलहन की फसलें भी दस्तक देने को तैयार हैं। इससे फिलहाल राहत रहने के आसार हैं। इसके अलावा दालों की आयात फ्री करने और अलग-अलग प्रांतों से नई फसलें लगातार निकल रही हैं। इससे कीमतों में अंतर आ रहा है। डिमांड भी गिरी है। आपूर्ति बढ़ने और खपत कम होने से बाजार में दालें भरी पड़ी हैं।

Also Read : जयंत चौधरी आजम खां के घर रामपुर पहुंचे, बेटे अब्दुला और पत्नी फात्मा से मिले : Jayant Chaudhary reached Azam Khan house in Rampur

Also Read : एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, झोपड़ी में आग लगने से हुआ हादसा 7 People of the Same Family Burnt Alive

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular