Saturday, June 10, 2023
HomeKaam Ki BaatFemale Soldier was Doing Duty with the Child at Night : रात...

Female Soldier was Doing Duty with the Child at Night : रात में बच्‍चे के साथ ड्यूटी कर रही थी महिला सिपाही, सीएम योगी ने अफसरों से पूछा ये सवाल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Female Soldier was Doing Duty with the Child at Night : गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में एक महिला पुलिस कांस्‍टेबल को बच्‍चे के साथ ड्यूटी करते देखा तो रुक गए। सीएम योगी ने सिपाही के बच्‍चे को दुलारा-पुचकारा फिर रात में महिला कांस्‍टेबल की ड्यूटी लगाए जाने पर अफसरों से सवाल किया। उन्‍होंने पूछा कि रात में महिला कांस्‍टेबल से ड्यूटी क्‍यों कराते हो? उसके पास छोटा बच्‍चा भी है?

महिला कांस्टेबल की ड्यूटी दिन में लगाने की सलाह (Female Soldier was Doing Duty with the Child at Night)

सीएम योगी के इस सवाल पर साथ चल रहे अधिकारियों ने जवाब दिया कि कांस्‍टेबल की ड्यूटी रात में 10 बजे खत्‍म हो जाएगी। इस पर मुख्‍यमंत्री ने महिलाओं की ड्यूटी दिन में लगाने की सलाह दी और गोशाला में चले गए। इससे पूर्व मुख्‍यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में करीब सवा दो सौ लोगों की फरियादें सुनीं। (Female Soldier was Doing Duty with the Child at Night)

हिन्‍दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्‍होंने अधिकारियों को समस्‍याओं के त्‍वरित समाधान का निर्देश दिया। जनता दर्शन में सर्वाधिक मामले पुलिस और राजस्‍व से सम्‍बन्‍धित आए थे।

(Female Soldier was Doing Duty with the Child at Night)

Read More: MLA Aditi Singh Sister Marriage: अखिलेश दास के बेटे के संग लिए फेरे

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular