इंडिया न्यूज, गाजियाबाद:
FIR Against Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके में एक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति ने चंद्रशेखर आजाद का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने के मामले मे थाना मसूरी में चंद्रशेखर आजाद व अन्य लोगों के खिलाफ धमकी देने की शिकायत करवाई है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चंद्रशेखर आजाद व तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज FIR Against Chandrashekhar Azad
चंद्रशेखर पर शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार जो मसूरी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर का रहने वाला है। धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि 16 नवंबर 2018 को थाना साहिबाबाद में चंद्रशेखर आजाद, पंकज जाटव, गुलजार सिद्दीकी व अन्य लोगों पर हत्या की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। यह मुकदमा अभी कोर्ट में विचाराधीन है। 17 नवंबर की सुबह सवा नौ बजे उन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनको शिवकुमार की दुकान पर बुलाया।
जब वह दुकान पर गए तो वहां तीन लड़के मौजूद थे। तीनों लड़कों ने बताया कि उन्हें चंद्रशेखर आजाद ने भेजा है। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि तीनों लड़कों ने उस पर पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर तमंचा दिखाते हुए हत्या करने की धमकी देने के साथ-साथ मारपीट भी की, दो हजार रुपए भी छीन लिए। इस मामले में धर्मेंद्र ने चंद्रशेखर आजाद व तीन लड़कों के खिलाफ धमकी देने, लूट व मारपीट करने की शिकायत थाना मसूरी में दी है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।