Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशट्रेन के एक कोच में शार्ट सर्किट से आग, यात्री परेशान, मची...

ट्रेन के एक कोच में शार्ट सर्किट से आग, यात्री परेशान, मची अफरातफरी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, टूंडला।

कानपुर रेलखंड पर टूंडला-कानपुर ईएमयू के एक कोच में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने आग को बुझाया। यह घटना टूंडला-फिरोजाबाद के मध्य हिरनगांव स्टेशन की है। सुबह 7:15 बजे जब ईएमयू के कोच में आग लगी तो यात्रियों में घबराहट के साथ हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही टूंडला से स्टेशन अधीक्षक टीम सहित मौके पर रवाना हुई।

अग्निशमन यंत्र से आग पर पाया काबू

ट्रेन में आग लगाने की सूचना पर दो दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। ट्रेन के चालक ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया। इस दौरान ईएमयू स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिससे यात्री भी परेशान रहे। रेलवे की टीम ने कोच में आई खराबी को दुरुस्त किया, जिसके बाद 8.15 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। करीब एक माह पूर्व भी इसी ट्रेन के दो कोचों के बीच शार्ट सर्किट से आग लगी थी। अक्सर हो रही इस तरह की घटनाओं से यात्री परेशान हैं।

ये भी पढ़ेंः Raisina Dialogue में होगा वैश्विक मुद्दों पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे तीन दिनी संवाद का शुभारंभ

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular