इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Fire in Lucknow Allahabad Bank लखनऊ के इलाहाबाद बैंक के रेकार्ड रूम में अचानक आग लग गई। आग शुक्रवार की दोपहर को लगी और देखते ही देखते आग की विकराल लपटें उठने लगी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से बैंक में रखे आवश्यक दस्तावेज जलकर राख हो गए।
दूसरी मंजिल में लगी आग Fire in Lucknow Allahabad Bank
हजरतगंज चौराहे पर इलाहाबाद बैंक के पिछले हिस्से पर दूसरे तल से आग की लपटें और धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होता देख दमकल को सूचना दी गई।
कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ राम कुमार रावत, सीएफओ विजय कुमार सिंह व अन्य दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। इस बीच आग पड़ोस स्थित ट्रांसफार्मर में भी लग गई। आनन फानन बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। सीएफओ ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। संभवत: आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। बाहर लगा ट्रांसफार्मर भी जल रहा था।