Wednesday, May 31, 2023
HomeKaam Ki BaatFire in the Warehouse of Furniture : फर्नीचर के गोदाम में लगी...

Fire in the Warehouse of Furniture : फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कानपुर।

Fire in the Warehouse of Furniture : कानपुर के निराला नगर यू ब्लॉक में गुरुवार दोपहर फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख कारखाने के कर्मचारियों ने सूचना मालिक और कंट्रोल रूम को दी। (Fire in the Warehouse of Furniture)

मौके पर छह दमकल पहुंचीं और दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किदवई नगर निवासी कृष्ण मोहन बाजपेई का निराला नगर में फर्नीचर गोदाम है। कारखाने के कर्मचारी शीलू विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर को वह गोदाम में था। तभी अचानक बिजली की केबिल में स्पार्किंग हुई और कुछ ही मिनट बाद केबिल जलने लगी।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू (Fire in the Warehouse of Furniture)

इसी बीच आग ने गोदाम में रखे सोफे और फोम को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। कर्मचारी ने सूचना मालिक और फायर कंट्रोल रूम को दी। मौके पर छह दमकल पहुंची। आगे और पीछे की गली से आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

(Fire in the Warehouse of Furniture)

Also Read : Yogi Again on a Two Day Visit to Gorakhpur : योगी फिर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे साथ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular