इंडिया न्यूज, मिर्जापुर।
Fire Kills Three Siblings : मिर्जापुर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द गांव में पुआल में आग लगने से दो बहनों और एक भाई की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।(Fire Kills Three Siblings)
पचोखरा खुर्द गांव निवासी जितेंद्र कुमार खेती करता है। उसे दो पुत्री और एक पुत्र था। घर से एक किलोमीटर दूर उसका खेत है। खेत में धान की थ्रेसरिंग की गई थी। धान रखने के लिए खेत में ही खलिहान बनाया गया था। पास में एक मड़ई थी। जितेंद्र के पिता नरेश वहां रहकर फसल की देखभाल करते हैं।
मुंगफली भुनने के लिए जलाया पुलाव (Fire Kills Three Siblings)
जितेंद्र की पत्नी सुभावती अपने तीन बच्चों सुनैना (7), हर्षित (5) व रानी (3) को लेकर खेत की ओर गईं थी। शाम को साढ़े चार बजे के करीब सुभावती खेत में एक ओर धान ओसा रही थी। नरेश खेत की जोताई कर रहा था। हर्षित और रानी मड़ई में सो रहे थे।(Fire Kills Three Siblings)
परिजनों के मुताबिक बादाम भुनने के लिए सुनैना ने मड़ई के पास पुआल जला दिया। इसके बाद सुनैना भी मड़हे में चली गई। पुआल की आग ने मड़हे को जद में ले लिया। इससे मड़हा जलने लगा। आग की चपेट में आने पर बच्चे चीखने लगे।
(Fire Kills Three Siblings)