Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशFive Killed in Accident : शादी से लौट रहे थे पांच लोग,...

Five Killed in Accident : शादी से लौट रहे थे पांच लोग, हादसे में पांचों की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, प्रतापगढ़।

Five Killed in Accident : उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्‍कर मार दी। प्रतापगढ़ के नवाबगंज के बुदौना गांव के रहने वाले रामसरन पाल (उम्र 60 वर्ष), उनके दो पुत्र, एक नाती और एक अन्‍य रिश्‍तेदार एक ही बाइक पर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्‍ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी। इस दुर्घटना में पांचों लोगों की मौत हो गई। यह हादसा श्रृंगवेरपुर हाईवे पर हुआ।

गांव में मचा कोहराम (Five Killed in Accident)

हादसे की सूचना मिलते ही बुदौना गांव में कोहराम मच गया। गांव में रामसरन पाल के घर ग्रामीणों और शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव में हर कोई इस घटना को लेकर गमगीन है। लोग, एक ही बाइक पर पांचों लोगों के लौटने पर भी अफसोस जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ठंड की रात में एक ही बाइक पर लौट रहे लोगों का बाइक पर अच्‍छा संतुलन नहीं रह पाया होगा।

(Five Killed in Accident)

Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular