इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Four IPS Officers Transferred : शासन के गृह विभाग ने सुबह चार आइपीएस अधिकारियों के तबादला की सूची जारी की है। इन चार तबादलों में किसी भी जिले का एसपी या एसएसपी नहीं बदला गया है। गृह विभाग ने जो सूची जारी है उसके अनुसार रुचिता चौधरी को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनात किया गया है। रुचिता चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थीं। रुचिता चौधरी के स्थान पर अपर्णा गौतम को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
डीजी ऑफिस पहुंचे मोहम्मद नेजाम हसन (Four IPS Officers Transferred)
मोहम्मद नेजाम हसन को अपर्णा गौतम के स्थान पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर तैनाती मिली है। मोहम्मद नेजाम हसन लखनऊ में पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक के पद पर तैनात थे। आइपीएस अधिकारी अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वह इससे पहले पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात थे।
(Four IPS Officers Transferred)
Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल