Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशFour People Murder in Prayagraj: एक ही परिवार के 4 लोगों की...

Four People Murder in Prayagraj: एक ही परिवार के 4 लोगों की आंगन में रखी कुल्हाड़ी से की थी हत्या

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, प्रयागराज:

Four People Murder in Prayagraj: फाफामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कुल्हाड़ी से की गई थी। पुलिस की गहन छानबीन मेंं सामने आया कि इसे हत्यारे नहीं लेकर आए थे, बल्कि आंगन से उठाया था। अब यही बात जांच में जुटी पुलिस को समझ में नहीं आ रही है।

हत्यारों का मकसद पहले से ही परिवार को मौत के घाट उतारने का था तो वे खाली हाथ कैसे चले आए थे। इसी सवाल का जवाब खंगालने में पुलिस जुटी है। उसे पूरी उम्मीद है कि इस सवाल को अगर उसने हल कर लिया तो पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए कातिल Four People Murder in Prayagraj

पुलिस अधिकारियों ने वारदात स्थल की बड़ी बारीकी से जांच पड़ताल की थी। हत्यारे किधर से आए और किधर गए, इसकी बकायदा पड़ताल हुई। कभी पुलिसकर्मी चहारदीवारी को नापते तो कभी घर के पीछे जाते। तमाम कवायद के बाद निष्कर्ष निकला कि हत्यारे पीछे के रास्ते से आए थे।

जहां से वे दाखिल हुए थे, वहां सबसे पहले किशोरी ही चारपाई पर सो रही थी। कातिलों से उसने संघर्ष भी किया था। क्योंकि चंद कदम की दूरी पर जमीन पर पड़ी थाली इस संघर्ष की कहानी बयां कर रही थी।

हत्या कर रक्तरंजित कुल्हाड़ी को आराम से रखा गया Four People Murder in Prayagraj

अधेड़ के पैर के पास रक्तरंजित कुल्हाड़ी मिलने से पुलिस अधिकारी हैरान थे। उसे बड़े आराम से वहां रखा गया था। शायद यह पहली ऐसी घटना थी, जिसमें हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को कातिल ने ऐसे रखा था। पहले तो अधिकारियों ने समझा कि इस कुल्हाड़ी को कातिल लेकर आए थे, लेकिन जांच में जब यह पता चला कि कुल्हाड़ी अधेड़ की थी और यह घर के आंगन में रखी थी तो अफसरों का माथा घूम गया।

एक तौर पर साफ हो गया कि हत्यारे खाली हाथ थे। घटना को अंजाम देने के बाद कातिल मुख्य द्वार को खोलकर ही बाहर निकले थे। दरवाजे को बाहर से ऐसा खींचा था कि बुधवार को जिसने भी अधेड़ के घर को देखा उसे लगा कि दरवाजा बंद है। बुधवार देर रात चली हवा के कारण दरवाजा खुल गया था, जो गुरुवार सुबह अधेड़ के घर के बाहर चाट की दुकान लगाने वाले को नजर आ गया था और फिर इस नृशंस हत्याकांड की बात सामने आई थी।

किशोर के सीने पर चढ़ दबाया गया था गला Four People Murder in Prayagraj

डाक्टरों ने चारों शवों का पोस्टमार्टम किया था। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई थी। मां-बेटी का दो डाक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। सूत्रों के मुताबिक दुष्कर्म की संभावना के चलते मां-बेटी की स्लाइड सुरक्षित कर ली गई थी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नई बातें भी सामने आईं हैं।

अधेड़ और उसकी पत्नी की सिर पर कुल्हाड़ी के प्रहार से मौत होने की बात कही गई है, लेकिन उनके 13 वर्षीय पुत्र के सीने की हड्डी टूटी मिली थी। ऐसा तभी होता है जब सीने पर बैठकर किसी का गला दबाया जाए। इसके बाद उसके सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया था। किशोरी पर शुरू में वार नहीं किया गया था। उसका मुंह हत्यारे ने दबाया था। जिससे वह बेहोश हो गई थी। इसके बाद कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया था।

Also read  Lover Death Partner Serious: प्रेम प्रसंग में युवकों की जमकर पिटाई

Also read  Union Sports Minister Anurag Thakur : अखिलेश दंगे कराते है और हम दंगल

Also read  Omicron Variant of Covid 19: ओमाइक्रोन से दुनिया आई दहशत में, भारत में भी अलर्ट जारी

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular