इंडिया न्यूज, वाराणसी (Ganga in Varanasi)। पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात से गंगा के जलस्तर में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ाव जारी है। हर दिन घाटों का संपर्क टूटता जा रहा है। दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट सहित कई घाटों का आपस में संपर्क टूट गया। फलस्वरूप मंगलवार शाम को गंगा आरती स्थल तक पानी आने के बाद बदला दिया गया। रात आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 63.20 मीटर तक पहुंच गया था। गंगा का जलस्तर बढ़ना चर्चा का विषय है।
हर घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा
गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट की गंगा आरती स्थल को बदलना पड़ा। जलस्तर बढ़ने के बाद भी काफी संख्या में लोग गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा आरती का स्थान परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ेगा, वैसे-वैसे स्थान बदलता जाएगा।
यह भी पढ़ेंः ईडी के निशाने पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति, फिर से जब्त की गई आठ बीघा जमीन