इंडिया न्यूज, बाराबंकी:
Gangster Mukhtar Ansari Henchmen एंबुलेंस पंजीकरण मामले में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के दो गुर्गे फरार हैं और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे हैं। ऐसे में अब एसपी ने दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा कर दी है। यह राशि इनकी सूचना देने और गिरफ्तार कराने वालों को दी जाएगी। इस केस में मुख्तार सहित 11 लोग जेल में हैं।
मुख्तार अंसारी समेत 13 पर केस Gangster Mukhtar Ansari Henchmen
गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर एंबुलेंस का पंजीयन कराने के मामले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में पुलिस ने गैंग लीडर मुख्तार अंसारी सहित 13 लोगों को नामजद किया है। 25 मार्च को किए गए इस मुकदमे में नामजद गाजीपुर के सैदपुर बाजार थाना के मुहल्ला रोजा के मो. शाहिद पुत्र कुर्बान जो वर्तमान में मोहम्मदाबाद थाना के मंगल बाजार पुरानी कचहरी यूसुफपुर में रहता है और लखनऊ के वजीरगंज थाना के अली का कटरा निवासी मो. जाफरी उर्फ शाहिद अभी नहीं पकड़े जा सके हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read : Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak : डिप्टी सीएम ने किया केजीएमयू का औचक निरीक्षण
Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर