Girl Burnt alive by Fire in Shravasti
इंडिया न्यूज, श्रावस्ती : Girl Burnt alive by Fire in Shravasti श्रावस्ती मॉर्डन थाना क्षेत्र (Shravasti Modern police station area) के बेलहा राघव गांव में फूस के बंगले में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसमें चार साल की बच्ची जिंदा जल गई जबकि की मां गंभीर रूप से झुलस गई।
गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख Girl Burnt alive by Fire in Shravasti
इसके अलावा आग की लपटों में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मवेशी भी झुलस गए। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप व हैंडपंप चलाकर आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौजूद रहे। पुलिस ने मासूम का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Also Read : Fire Broke out in Moradabad Ramlila Ground Fair : मुरादाबाद रामलीला ग्राउंड मेले में आग लगने से मचा हड़कंप
Connect With Us : Twitter Facebook