इंडिया न्यूज, मुरादाबाद:
Girl student sitting in school bus molested स्कूल बस से घर की तरफ आ रही एक छात्रा के संग बिलकुल फिल्मी अंदाज में छेड़छाड़ की वारदात हुई। कार सवार युवक ने बस को रोका और उसमें बैठी छात्रा के संग छेड़छाड़ की। यह मामला सम्भल मुरादाबाद हाइवे पर हुई। युवक का विरोध करने पर उसने धमकी दी। बाद में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कालेज की छात्रा है पीड़िता Girl student sitting in school bus molested
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल की छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुरादाबाद के एक कालेज में पढ़ाई करती है। सोमवार को छात्रा कालेज की बस से कालेज गई थी। कालेज की छुट्टी होने के बाद छात्रा सम्भल जाने के लिए अपने कालेज की बस में सवार हुई थी।
रास्ते में सम्भल मुरादाबाद हाईवे पर डींगरपुर और मैनाठेर के बीच पेट्रोल पंप के सामने एक कार ने बस के आगे कार लगाकर बस को रोक लिया। जिसमें से कई युवक उतरे और बस को घेर लिया। इनमें से एक युवक बस में चढ़ गया और बस में बैठी छात्रा के साथ बदसलूकी करने लगा।