Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशGovernment Gives 11 rupees for School Dress: यूनिफॉर्म के लिए छात्र के...

Government Gives 11 rupees for School Dress: यूनिफॉर्म के लिए छात्र के खाते में आए 11 रुपए, प्रदेश सरकार देती है 1100 रुपए

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Government Gives 11 rupees for School Dress: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के हयातनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र के खाते में यूनिफॉर्म के लिए 11 रुपए आए हैं, जबकि प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार खाते में 1100 रुपए आने चाहिए थे। इस मामले पर विद्यालय की प्रिसिंपल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जानकारी छात्र के पिता ने दी है, जिसके बाद उच्चाधिकारियों को इस बारे में तलब कर दिया गया है।

छात्र के पिता ने प्रिंसिपल को दी जानकारी Government Gives 11 rupees for School Dress

यह मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के महादेवपुर गांव का है। यहां सियाराम वर्मा का बेटा आलोक पूर्व माध्यमिक विद्यालय मान सिंह यादव हयातनगर में कक्षा 6 का छात्र है। आलोक को शिक्षक ने सूचना दी कि यूनिफॉर्म की धनराशि खाते में पहुंच गई है। जिसके बाद बीते 1 दिसंबर को आलोक के पिता सियाराम ने बैंक में जाकर पता किया तो खाते में मात्र 11 रुपए यूनिफॉर्म के लिए भेजे गए थे।

नहीं मिला बैंक स्टेटमेंट Government Gives 11 rupees for School Dress

यूनिफार्म के लिए से 11 रुपए की जानकारी छात्र के पिता ने विद्यालय के शिक्षक को दी। प्रिंसिपल विद्यावती वर्मा ने बताया कि मामला जानकारी में है। प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अगवत कराया गया है। अभिभावक की ओर से अभी तक बैंक स्टेटमेंट स्लिप प्राप्त नहीं हुई है।

Read More: 5 Year Old Girl Murder After Rape: आगरा में 5 साल की बच्ची को शादी से अगवा कर रेप के बाद की हत्या, कार्यक्रम स्थल से 300 मीटर दूर मिला बच्ची का शव

Read More: New Twist In Murder And Rape Case : इकतरफा प्रेम करने वाला युवक गिरफ्तार

Read More: Lover Filled the Demand Of Girlfriend : प्रेमी ने वरमाला के समय भर दी प्रेमिका की मांग

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular