इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Greedy Son Withdraw Amount From Mother Account: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मां और बेटे के रिश्ते का शर्मशार करने का मामला सामने आ रहा है। यहां एक बेटे ने अपनी मां को नींद की गोलियां खिलाकर उनके खाते से पेंशन व एलआईसी की रकम निकाल ली। खाते से रकम गायब होने की जानकारी होने पर मां ने पुलिस में शिकायत की है लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी युवक ने 2 साल पहले पैतृक जायदाद हासिल करने के लिए अपने ही सगे भाई के घर हथियार (कार्बाइन) रखवाकर उसे फंसाने की कोशिश की थी।
मां को प्रताड़ित करते हैं बेटा और बहू Greedy Son Withdraw Amount From Mother Account
मामला गोरखपुर के खोराबार का है, यहां के कुसम्ही बाजार के रूद्रापुर निवासी 71 वर्षीय शारदा देवी दिव्यांग हैं। उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे हैं एक शेषनाथ जायसवाल व दूसरा अमरजीत जायसवाल। शेषनाथ कुसम्ही बाजार में दुकान चलाते हैं। शारदा के खाते में पेंशन की रकम व एलआईसी की रकम भी थी। जिसे उनके दूसरे बेटे अमरजीत व उसकी पत्नी ने नींद की गोली खिलाकर मोबाइल से अंगूठा लगवाकर करीब 22 हजार रुपए निकाल लिया है। अमरजीत व उसकी पत्नी उन्हें प्रताड़ित करते हैं और उसने अगस्त 2020 से लेकर 30 नवंबर 2020 तक उन्हें घर में बंद रखा। अमरजीत अक्सर उन्हें घर में बंद कर पत्नी के साथ ससुराल चला जाता है।
जायदाद के लिए भाई को फंसाने की कोशिश Greedy Son Withdraw Amount From Mother Account
आरोपित अमरजीत ने जायदाद के विवाद में अपने भाई शेषनाथ को फंसाने के लिए उसके घर की छत पर मई 2018 में कार्बाइन रखवा दी थी। उसने इसके लिए पुलिस के मुखबिर रहे शुभम मिश्रा का सहारा लिया था। इसके बाद शुभम ने क्राइम ब्रांच को छत पर कार्बाइन होने की सूचना दी। लेकिन पुलिस की जांच में मामला खुल गया और पुलिस ने 26 मई 2018 को शुभम को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में शेषनाथ व जितेंद्र को भी गिरफ्तार किया था लेकिन कई महीने जेल में रहने के बाद तीनों आरोपित जमानत पर रिहा हो गए।