Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशGVL Narasimha Rao spoke in Varanasi : जीवीएल नरसिम्हा राव वाराणसी में...

GVL Narasimha Rao spoke in Varanasi : जीवीएल नरसिम्हा राव वाराणसी में बोले, सरकार की सफलता से जलती है कांग्रेस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

GVL Narasimha Rao spoke in Varanasi : वाराणसी में राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता और सरकार की सफलता पर कांग्रेस के भीतर जलन की भावना है। राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं के साथ ही विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री को लेकर जिस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं उसे जनता कतई पसंद नहीं करती है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की टिप्पणी को जनता गंभीरता से नहीं लेती है और वह उन पर नाराज भी है। वाराणसी प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश से दशकों से गायब है।

चुनाव के वक्त आते हैं राहुल (GVL Narasimha Rao spoke in Varanasi)

राव ने कहा कि साइबेरिया से जैसे पक्षी यहां आते हैं वैसे ही चुनाव के समय राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश आते हैं। इसके बाद फिर वह वापस चले जाते हैं और उनका पता नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं। विश्वनाथ धाम का पुनरोद्धार कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा। धाम का लोकार्पण होगा तो देश और दुनिया के श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा।

(GVL Narasimha Rao spoke in Varanasi)

Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular