Wednesday, May 31, 2023
Homeमनोरंजनलुधियाना के ज्ञान सिंह राडेवाला मार्केट का होगा कायाकल्प

लुधियाना के ज्ञान सिंह राडेवाला मार्केट का होगा कायाकल्प

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लुधियाना:
ज्ञान सिंह राडेवाला मार्केट में सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया, जो निवासियों की कई वर्षों पुरानी मांग थी। इस पर नगर निगम की ओर से 70 लाख रुपए खर्च किए गए। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन मेयर बलकार सिंह संधू ने किया। पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा, पंजाब मीडियम इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का, सीनियर कांग्रेसी नेता कमलजीत सिंह कडवल आदि भी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर मेयर बलकार सिंह संधू ने कहा कि इस मार्केट में काम कर रहे कारोबारियों की इसके सौंदर्यीकरण , र्पाकिंग में सुधार और सड़क मरम्मत की लंबे समय से मांग थी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू द्वारा मार्केट में विकास कार्यों को शुरू करने का कार्य सौंपा गया है, जोकि मार्केट के प्रतिनिधियों की उनके साथ मुलाकात के तुरंत बाद बड़ी गिनती में देखने को मिला। मेयर बलकार सिंह संधू ने कहा कि मार्केट 4 दशकों पुरानी है और क्षेत्रीय पासपोर्ट दफ्तर के साथ लगती है । जिस कारण लोगों की सुविधा के लिए इस स्थान को विकसित करना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि पुरातन शान को बहाल करने और इसके सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए दृढ़ संकल्प को दोहराया। पंजाब मीडियम औद्योगिक विकास बोर्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का ने इस प्रोजेक्ट के लिए 70 लाख रुपए अलाट करने के लिए कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू का दिल से धन्यवाद किया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular