Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशHamirpur Violence: वैक्सीनेशन करने गई एएनएम पर ग्रामीण ने किया हमला, नाराज...

Hamirpur Violence: वैक्सीनेशन करने गई एएनएम पर ग्रामीण ने किया हमला, नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, हमीरपुर:
Hamirpur Violence: हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकरौली गांव में कोरोना वैक्सीन लगाने गई एक एएनएम पर नशे में धुत ग्रामीण ने मेज पर डंडा पटकने के बाद उसे दौड़ा लिया। आरोपित ने रजिस्टर भी फाड़ दिए और वैक्सीन वायल फोड़ने का भी प्रयास किया। ग्राम प्रधान के घरवालों ने एएनएम को ग्रामीण से बचाया। इसके बाद घटना से नाराज जिले भर की एएनएम ने कार्य बहिष्कार कर कोतवाली का घेराव किया और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगा था कैंप Hamirpur Violence

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में तैनात एएनएम सीता ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया है कि वह मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए टिकरौली गांव गई थीं। वैक्सीनेशन के दौरान गांव का विनय साहू नशे में वहां आया और गाली-गलौज कर उस पर डंडे से हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपित ने उसे डंडा लेकर दौड़ा लिया। उसने मेज पर रखे रजिस्टर भी फाड़ डाले और वैक्सीन वायल फोड़ने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने वायल छीन लिए।

उसने ग्राम प्रधान के घर के बाहर वैक्सिीनेशन कैंप लगाया था। शोर सुनकर प्रधान के घर के लोगों ने आकर उसकी जान बचाई। मामले पर कोतवाल भरत कुमार ने बताया है कि एएनएम की तहरीर पर आरोपित विनय के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

Read More: Vigilance raided Magadha University VC House: गोरखपुर और मगध यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स राजेंद्र प्रसाद के घर विजिलेंस ने मारा छापा

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular