Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनआंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाया : अरुणा चौधरी

आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स का मानदेय बढ़ाया : अरुणा चौधरी

- Advertisement -

वर्कर्स और हेल्पर्स ने कैबिनेट मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदर्शन समाप्त किया
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्स और आंगनबाड़ी हेल्पर्स के मानदेय में वृद्धि की है। इसके बाद, राज्य के विभिन्न हिस्सों से रोष प्रदर्शन के लिए दीनानगर (गुरदासपुर) में एकत्रित आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने प्रदर्शन तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया और कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के हिसाब से मानदेय बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब 26,074 आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रति माह 600 रुपए और मिलेंगे, जबकि 1240 मिनी आंगनवाड़ी वर्करों को बढ़े हुए मानदेय के रूप में 500 रुपए और मिलेंगे और 26,074 आंगनबाड़ी हेल्पर हर महीने 300 रुपए और मानदेय के तौर पर प्राप्त करने के योग्य होंगे। चौधरी ने इस मांग को जायज और लंबे समय से लंबित मानते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद 28 जुलाई को वित्त मंत्री के साथ विचार-विमर्श किया गया। चौधरी ने बताया कि वित्त विभाग से अपेक्षित मंजूरी लेने के बाद सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसके दौरान मुख्य मांग पूरी होने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की यूनियनों ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular