इंडिया न्यूज़, बागपत:
Huge Amount of Firecrackers Recovered: प्रदेश के बागपत में गुरुवार को पुलिस ने पटोली गांव के एक मकान पर छापामारी कर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। पुलिस के आने से पहले ही 2 आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पटाखों को जब्त कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया। पटोली गांव में पुलिस ने इंतजार पुत्र चमन के मकान पर छापामारी की। मकान में अवैध पटाखे बनाने की फैक्ट्री चल रही थी।
पुलिस ने सामान किया जब्त Huge Amount of Firecrackers Recovered
सूत्रों से मिली जानकारी पर पुलिस ने मकान पर छापेमारी करने गयी, पुलिस को देखकर मकान मालिक इंतजार व साथी इरफान निवासी फरुखनगर (गाजियाबाद) मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मकान से 11 हजार फुलझड़ी, 1500 फुलझड़ी स्टैंड, दो बोरे सिथेंटिक ओकसाइड, 25 किलो ब्लूग्रेड जीपी, 5 किलो विस्फोटक सामग्री व आठ ड्रम फेविकाल बरामद किया। पुलिस ने सामान को जब्त किया। दोनों आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने दोनों पर मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Read More: Driver Dies in Truck-Container Collision : ट्रक-कंटेनर भिड़ंत में चालक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर