इंडिया न्यूज, देवरिया:
IAF Group Captain Varun Singh: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ देवरिया के रहने वाले वरुण सिंह भी सवार थे। इस हादसे में एकमात्र वहीं जीवित बचे हैं, और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 11 अन्य सैन्य अफसरों की मौत हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं वरुण सिंह IAF Group Captain Varun Singh
देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले वरुण सिंह (40) वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात हैं। वर्तमान समय में उनकी तैनाती तमिलनाडु के वेलिंग्टन में है, उनके साथ में उनकी पत्नी, एक बेटा व बेटी भी रहते हैं। वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह सेना से रिटायर्ड हैं और मध्यप्रदेश के भोपाल में अपना मकान बनवा रखा है।
वह पत्नी उमा सिंह के साथ वहीं पर रहते हैं जबकि वरुण सिंह के भाई तनुज सिंह नेवी में हैं। बुधवार सुबह वायुसेना के क्रैश होने वाले हेलिकॉटर एमआई-17 वीएच में सीडीएस जनरल विपिन रावत के साथ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी सवार थे। वह भी जनरल विपिन रावत के साथ कोयम्बटूर के सुलुर से वेलिंग्टन में डीएससी की ओर जा रहे थे।
सेना ने दी परिवार को घटना की जानकारी IAF Group Captain Varun Singh
हेलिकॉटर क्रैश की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व रुद्रपुर से विधायक रहे वरुण सिंह के चाचा अखिलेश प्रताप सिंह उस समय क्षेत्र में ही थे, घटना की जानकारी मिलते ही वह समर्थकों के साथ अपने घर कन्हौली चले गए। उन्होंने बताया है कि हादसे में वरुण गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। सेना की तरफ से घटना की जानकारी परिवार को दी गई है। हादसे के बाद से वरुण की पत्नी उनके साथ अस्पताल में हैं। परिवार के अन्य लोग भी वहां के लिए रवाना हो रहे हैं।