इंडिया न्यूज, कानपुर।
IIT Pro. Monindra Agarwal Said : आईआईटी के प्रोफेसर पद्मश्री मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि वैक्सीन न लगवाने वालों, गाइडलाइन का पालन न करने वालों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों के लिए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण होने का खतरा अधिक है। अपने गणितीय मॉडल के हिसाब से उन्होंने बताया है कि तीसरी लहर जनवरी और पीक फरवरी तक आ सकती है।
नेचुरल इम्युनिटी कम होने से ओमिक्रॉन प्रभावी (IIT Pro. Monindra Agarwal Said)
अपने गणितीय मॉडल सूत्र के माध्यम से अध्ययन कर प्रो. मणींद्र ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और डेनमार्क जैसे देशों के आंकड़ों से पता चला है कि जिन देशों में नेचुरल इम्युनिटी है, उनमें अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। कहा कि ब्रिटेन में नेचुरल इम्यूनिटी कम है। इस वजह से वहां ओमिक्रॉन का असर अधिक है। उन्होंने कहा कि जनवरी में तीसरी लहर आने की आशंका है। फरवरी में इसका पीक आ सकता है।
(IIT Pro. Monindra Agarwal Said)
Also Read : Arogya Ayush Fair From Today : अयोध्या में आरोग्य आयुष मेला आज से, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन