इंडिया न्यूज, हरदोई:
Income Tax raid In Hardoi हरदोई के अवस्थी जर्दा भंडार के घर और प्रतिष्ठानों पर बुधवार इंकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी कर उनके कागजात खंगाले। जर्दा भंडार नेशनल और किशोर के नाम से गुटखा बनाता है। इन दोनो गुटखा के मालिक सुधीर अवस्थी और प्रवीण अवस्थी के यहां कागजात खंगाले जा रहे हैं। गुटखा कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हाल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची। कर्मचारियों और परिजनों से गहन पूछताछ जारी है।
ठिकानों पर छापेमारी से हडकंप Income Tax raid In Hardoi
हरदोई के कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के नघेटा रोड पर है गुटखा कारोबारी आफिस। इनके सभी ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। जर्दा व्यापारी के घर हो रही छापामारी से जिले के अन्य बड़े व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है इससे पूर्व भी करोना काल में व्यापारी के यहां अवैध रूप से गुटका बेचने को लेकर छापामारी हुई थी। एक बार और व्यापारी के यहां जीएसटी में हेराफेरी को लेकर छापेमारी हो चुकी है।