Injured Student Dies in Jhansi Road Accident
इंडिया न्यूज, झांसी : Injured Student Dies in Jhansi Road Accident झांसी के मऊरानीपुर मार्ग पर बुधवार को हुए भीषण हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र ने गुरुवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। छात्र की पहचान सीपरी बाजार के केके कॉलोनी निवासी शिवम पाटौरिया के रूप में हुई है।
इंटर का था छात्र Injured Student Dies in Jhansi Road Accident
मृतक शिवम इंटर का छात्र था। इसके अलावा वह एक बस में कंडक्टर का भी काम करता था। बुधवार को वह बस से निकला था। बरुआसागर में घुघवा पुल के पास पहुंचते ही हादसा हो गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई।
Also Read : Laborer and Guard Died in Aligarh : अलीगढ़ में मजदूर व गार्ड की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook