इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh News)। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग कार्यक्रम अब बदले शिड्यूल पर होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए रविवार से एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने थे, लेकिन शिड्यूल बदलने की वजह से न एडमिट कार्ड जारी हुए और न ही परीक्षा केंद्र तय हो सके। फलतः 6 से 12 जून तक होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस ऑनलाइन परीक्षा को कराने के लिए एजेंसी के साथ हुए विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल को बदला जा रहा है।
नई एजेंसी का किया गया चयन
अब दोबारा टेंडर कर नई एजेंसी चयनित कर ली गई है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सोमवार को नया कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए छात्रों के गत वर्ष से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन कम होने के चलते पहले अंतिम तिथि को 17 अप्रैल से 30 अप्रैल फिर पांच मई तक बढ़ाया गया। बावजूद इसके कुल 2,67,139 आवेदन ही प्राप्त हुए। जबकि गत वर्ष 3,02,066 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 2,28,527 सीटें हैं।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला ने पहले ही कर दी थी अपनी मौत की ‘भविष्यवाणी’!