Wednesday, May 31, 2023
HomeKaam Ki BaatJP Nadda Attacks on SP : जेपी नड्डा का सपा पर प्रहार,...

JP Nadda Attacks on SP : जेपी नड्डा का सपा पर प्रहार, हम गन्ना और वो जिन्ना की करते हैं बात

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, एटा।

JP Nadda Attacks on SP : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में ब्रज की चुनावी रणनीति से बूथ अध्यक्षों को रूबरू कराया। जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव में ब्रज प्रांत के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे जेपी नड्डा ने सपा पर हमला बोला। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बबुआ कहकर अखिलेश पर करारे प्रहार किए। (JP Nadda Attacks on SP)

जेपी नड्डा ने राममंदिर निर्माण सहित गन्ना किसानों का भुगतान और किसान सम्मान निधि की बातें बूथ अध्यक्षों से कीं। वहीं माफिया राज खत्म करने और कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन करने की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। दोनों नेताओं के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही।

योगी आदित्यनाथ ने की तारीफ (JP Nadda Attacks on SP)

जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव के मंच से मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रबंधन पर देश और प्रदेश की तारीफ की बात की। योगी आदित्यनाथ ने कहा रुस, यूरोप और चीन में कोरोना बढ़ रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया है। (JP Nadda Attacks on SP)

कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा ने काम किया। कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और बबुआ कहां थे। सभी होम क्वारंटीन थे और दुष्प्रचार कर रहे थे। अन्न योजना का शुभारंभ हो गया है। भाजपा के 28 हजार बूथों के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं महारैली में आए हैं। बूथ अध्यक्ष वैक्सीन दिलाने का संकल्प लें।

विपक्ष पर हुए हमलावर (JP Nadda Attacks on SP)

योगी सरकार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कहा कि पिछली सरकारों की नियत खराब थी। माफिया के पास जाता था और गरीब देखता रह जाता था। पहले माफिया हावी था, आज पुलिस माफिया पर हावी है। माफिया जान बचाने के लिए मारा-मारा फिर रहा है। (JP Nadda Attacks on SP)

विपक्ष सपने में खोया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। विकास के बडे़-बड़े कार्य हो रहे हैं। 18 तारीख को पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास कर रही है।

(JP Nadda Attacks on SP)

Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular