इंडिया न्यूज, मथुरा।
Kangana Ranaut Reached Mathura : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शनिवार को यूपी के श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा स्थित बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंची। ऐसे में हजारों की संख्या में उनके फैन्स जमा हो गए। इस बीच कंगना ने मीडिया से कहा कि जो राष्ट्रवादी हैं, मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती हूं। कंगना ने सोशल मीडिया में पोस्ट साझा कर बताया कि वह आज के दिन की शुरुआत बांके बिहारी के दर्शन के साथ करना चाहती हैं। हालांकि, इतनी भीड़ होने के बावजूद कंगना बिना मास्क के दिखाई दीं। देश में एक तरफ जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत बना दी है।
नहीं मांगी किसानों से माफी (Kangana Ranaut Reached Mathura)
कंगना ने किसानों से माफी मांगने को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना को लेकर अपना पक्ष रखा। कंगना ने लिखा कि मुझे किसी ने माफी मांगने को नहीं कहा और मैं किसी से माफी क्यों मांगूगी। मैं कोई किसान विरोधी नहीं हूं और माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं उठता। हां वो लोग थोड़े नाराज थे, मुझे लेकर उन्हें कुछ शिकायतें थीं। मैंने उनके गिले शिकवे सुने और अपनी बात समझायी।
(Kangana Ranaut Reached Mathura)