इंडिया न्यूज, कानपुर देहात :
कानपुर देहात के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बसौरा गांव में बुधवार की सुबह लोहे के तार पर कपड़ा फैलाते समय करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने में पिता की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
रात में टूट गया था एलटी लाइन का तार
परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय घर के सामने से गुजरी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया था। इससे हरमोहन के घर के बरामदे में कपड़े फैलाने के लिए कच्ची दीवार में बंधे लोहे के तार में करंट उतर आया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे बड़ी बेटी प्रतिमा (18) तार पर कपड़े फैलाते समय करंट की चपेट में आ गई।
बेटी की चीख सुनकर आए थे पिता
बेटी की चीख सुनकर हरमोहन सिंह (48) दौड़कर वहां पहुंचे और बेटी को तार से छुड़ाकर अलग किया, लेकिन वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हरमोहन सिंह चौहान किसान थे। परिवार में पत्नी व दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़ेंः Dairy Trader Robbed in Agra बदमाशों ने लिफ्ट देकर डेयरी व्यापारी से 52 हजार रुपये लूटे
Connect With Us : Twitter | Facebook