इंडिया न्यूज, कानपुर
Kanpur News : कानपुर में घाटमपुर ब्लॉक के गांव समूही भटपुरवा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरुवार को शराब पीकर विद्यालय पहुंच गए। नशेबाजी पर टोकने पर उन्होंने शिक्षिकाओं से गाली गालौज कर दी और विद्यालय में उत्पात मचाने लगे। दहशत में आए छात्र-छात्राओं के चीखने चिल्लाने पर उन्हें पीट दिया। शोरशराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई। सभी ने मिलकर उसे क्लास रूम में बंद कर दिया। सजेती पुलिस और बीएसए को घटना की सूचना दी गई। सजेती एसओ जनार्दन सिंह के मुताबिक आरोपित शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। (Kanpur News)
डस्टबिन में बाथरूम करने लगे (Kanpur News)
मिली जानकारी के मुताबिक समुही भटपुरवा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणविजय यादव हैं। गुरुवार सुबह वह शराब के नशे में विद्यालय पहुंच गए। नशे में धुत शिक्षक विद्यालय के डस्टबिन में बाथरूम करने लगे। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने टोका तो गाली गलौच करने लगे। शिक्षिकाओं ने वीडियो बनाने की कोशिश पर मोबाइल छीनने लगे। दहशत बच्चों के चीखने चिल्लाने पर उन्हें मारपीट कर चुप कराने लगे।
(Kanpur News)
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ