इंडिया न्यूज, मुम्बई।
Kavita Kaushik and Madam Sir Gang Dance : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ का खुमार अभी भी लोगों से उतरा नहीं है। फिल्म का हर गाना सुपरहिट हुआ और सेलिब्रिटीज से लेकर आम यूजर्स तक ने इसके हुक स्टेप्स पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। अब कविता कौशिक ने ‘मैडम सर’ की टीम के साथ ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी सामी’ पर डांस किया। वीडियो की शुरुआत कविता कौशिक से होती है। वह कैमरे की ओर देखते हुए डांस करती हैं आगे उन्हें सभी ज्वॉइन करते हैं।
कविता के साथ मैडम गैंग (Kavita Kaushik and Madam Sir Gang Dance)
‘मैडम सर’ की एक्ट्रेस गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा, प्रियांशु सिंह और सोनल हैं। शो में कविता कौशिक चंद्रमुखी चौटाला वाले किरदार में हैं। उन्होंने इस किरदार से सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उनका हेयर बॉब कट में है और वर्दी में स्टाइलिश लग रही हैं। कविता कौशिक के एक फैन ने लिखा- ‘एक एपिसोड में पुष्पा का पूरा म्यूजिक एल्बम बन गया।’ एक फैन ने कहा, ‘अरे लास्ट में प्रियांशु भैया का चेहरा।’ एक यूजर ने कहा, ‘प्रियांशु भैया जैसे- गजब बेइज्जती है।’
(Kavita Kaushik and Madam Sir Gang Dance)
Also Read : HBD Anupam Kher Love Story of Kiran and Anupam : अनुपम खेर की अनूठी लव स्टोरी, जाने कैसे किरण पर आया था दिल