इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Kejriwal in Lucknow Today : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में रैली करेंगे। आशियाना स्थित स्मृति उपवन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी की प्रदेश इकाई ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह को भी चार जिलों का प्रभार दिया गया है।
राज्य की जनता परेशान (Kejriwal in Lucknow Today)
संजय सिंह ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी, शिक्षा व कानून-व्यवस्था और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है। रैली में अरविंद केजरीवाल प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे। रैली के बाद चुनावी अभियान को तेज किया जाएगा। इस अभियान में बेटियों के साथ हो रहे अपराध, बदहाल कानून-व्यवस्था, चंदा चोरी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
(Kejriwal in Lucknow Today)