Keshav said, Akhilesh does not have Raj Yoga for 25 Years
इंडिया न्यूूज, चंदौली : Keshav said, Akhilesh does not have Raj Yoga for 25 Years अखिलेश यादव की कुंडली में 25 वर्षों तक राजयोग नहीं है। उन्हें नहीं पता कि लक्ष्मी साइकिल पर नहीं कमल पर बैठकर आती हैं। इसलिए आप लोग भी भाजपा के पक्ष में मतदान करें। वे चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चकिया व सैयदराजा क्षेत्र में चुनावी सभा में बोल रहे थे। यह बातें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चंदौली (Chandauli)जनसभा में कहीं।
अपना वोट न करें बर्बाद
चकिया की सभा में उन्होंने कहा कि अपना वोट बर्बाद मत करना। चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं है। कमल का फूल खिलने का मतलब है खुशहाली आना है। लक्ष्मी साइकिल से नहीं कमल पर सवार होकर आती हैं।
बिजली संकट हुआ दूर
2017 से पहले प्रदेश में बिजली नहीं मिलती थी। अब 20 घंटे बिजली मिल रही है। मोदी व योगी की सरकार गरीबों की जितनी भलाई की, उतनी किसी दूसरी सरकार ने नहीं की। तंज किया कि जो गरीबों का राशन खाते हैं, वे गरीबों का भला क्या करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों को माह में दो बार राशन मुहैया कराते हैं।
कमल के बटन के साथ दबेगी गुंडों की गर्दन
केशव मौर्य ने कहा कि आप कमल का बटन दबाते हो तो गुंडों की गर्दन भी दबेगी। मुख्तार का बेटा धमकी दे रहा है। कहा कि एक तरफ गरीब मजलूम, महिलाएं हैं तो दूसरी तरफ गुंडे, आतंकी, माफिया हैं। विरोधी बौखलाए हुए हैं। मैं आप लोगों से वोट नहीं कर्ज मांगने आया हूं। जीतने के बाद आपका यह कर्ज विकास के साथ वापस करेंगे।
Also Read : Amit Shah attacked SP in Jaunpur : यूपी में खिला दो कमल, अपराधियों को जेल
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण