Saturday, June 10, 2023
HomeFestivalsKnow the Special Things Related to the Corridor : 5 हजार से...

Know the Special Things Related to the Corridor : 5 हजार से 5 लाख स्क्वायर फीट में फैला मंदिर, जानिये कॉरिडोर से जुड़ीं खास बातें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Know the Special Things Related to the Corridor : पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम केवल मंदिर ही नहीं, यात्री सुविधाओं के नजरिये से भी खास बनाया गया है। पूरा परिसर आनंद-कानन की अनुभूति भी कराएगा। (Know the Special Things Related to the Corridor)

बेल व रुद्राक्ष के पेड़ तो होंगे ही अशोक, नीम व कदंब की भी छाया परिसर में मिलेगी। पहले पांच हजार स्क्वायर फीट में बना मंदिर परिसर अब 5 लाख स्क्वायर फीट में फैल गया है। पहले गंगा घाट से स्नान कर तंग गलियों से होते हुए मंदिर आना होता था। अब गंगा घाट से विश्वनाथ मंदिर जुड़ गया है।

900 करोड़ से लिया मूर्त रूप (Know the Special Things Related to the Corridor)

काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था। एक अध्यादेश के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे परिसर को विशिष्ट क्षेत्र घोषित किया था। इसकी कुल लागत लगभग 900 करोड़ रुपए है।

गर्भगृह पहुंचीं मां गंगा (Know the Special Things Related to the Corridor)

विश्वनाथ धाम में अब मां गंगा भी मौजूद दिखेंगी।  मंदिर गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का पाद प्रक्षालन खुद मां गंगा करेंगी। बाबा विश्वनाथ से गंगा के सीधे जुड़ाव के लिए एक पाइप लाइन बिछा दी गई है। (Know the Special Things Related to the Corridor)

एक पाइप लाइन से गंगा का जल बाबा के गर्भगृह तक आएगा जबकि दूसरी पाइप लाइन से गर्भगृह में चढ़ने वाला दूध और गंगाजल वापस गंगा में समाहित हो जाएगा। जल और दूध को गंगा तक पहुंचाने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन का ट्रायल बुधवार हुआ।

(Know the Special Things Related to the Corridor)

Also Read : The Picture of Banaras will Change : आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, बदल जाएगी बनारस की तस्वीर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular