Friday, March 31, 2023
HomeEntertainment NewsKrishna Mukherjee: इस टीवी एक्ट्रेस ने बंगाली रीति-रिवाज में ब्वॉयफ्रेंड संग गोवा...

Krishna Mukherjee: इस टीवी एक्ट्रेस ने बंगाली रीति-रिवाज में ब्वॉयफ्रेंड संग गोवा में रचाई शादी, आपकी भी तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (This TV actress got married in Bengali customs with her boyfriend in Goa, you will not lose sight of her pictures too): टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की आलिया यानी कृष्णा मुखर्जी आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। जहां कपल शादी की तस्वीरों में पारंपरिक लाल और सफेद बंगाली लुक में काफी खूबसूरत लग रहा है। बता दें, कृष्णा ने कई सालों तक ‘ये है मोहब्बतें’ टीवी सीरियल में काम किया था और इस सीरियल से कृष्णा को काफी फेम भी मिला। वहीं एक्टिंग के अलावा आलिया यानी कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

खबर में खासः-

  • कृष्णा मुखर्जी ने बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ  शादी कर ली हैं
  • एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कि
  • गोवा में रचाई शादी
  • करण ने शेयर की कृष्णा की शादी की फोटो

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कि

लेकिन हाल ही में कृष्णा मुखर्जी ने बॉयफ्रेंड चिराग बटलीवाला के साथ सगाई की है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर शादी समारोह की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, “और बंगाली लड़की ने पारसी सैलो के साथ जीवन भर के लिए शादी के बंधन में बंध गई। हम अपने बड़े दिन पर आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”बता दें, कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला की मुलाकात एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी और धीरे-धीरे ये जान-पहचान और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।

गोवा में रचाई शादी

गोवा में 13 मार्च को एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी  ने बंगाली रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बध गई है। जहां दोनों ने एक-दूसरे को अपना जन्म-जन्म का साथी बना लिया है। वहीं बंगाली दुल्हन बनीं कृष्णा बला की खूबसूरत लग रही थी। अपने शादी के इस खास मौके पर कृष्णा ने व्हाइट और रेड कलर के लहंगें के साथ-साथ व्हाइट और गोल्डन ज्वेलरी और हाथों में चुड़ा और सिर पर ‘टोपोर’ मुकुट के साथ अपने लुक को पूरा किया था। वहीं, चिराग ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ लाल रंग का दुपट्टा पहन रखा था।

करण ने शेयर की कृष्णा की शादी की फोटो

करण पटेल ने कृष्णा मुखर्जी की शादी की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वो कपल को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘इन दोनों के जीवन भर की खुशियों की कामना करता हूं कि हर पल पिछले पल से ज्यादा यादगार हो…प्यारी कृष्णा और चिराग, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा।’  वहीं तस्वीर में एक्ट्रेस बंगाली दुल्हन बनी हुई काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्टर की इस पोस्ट पर कृष्णा के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कपल को शादी की बधाई भी दे रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की हल्दी, मेहंदी और संगीत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जो इस वक्त काफी वायरल हो रही हैं।

 

ये भी पढ़ें- Tu Jhoothi Main Makkar Box Office: शानदार वीकेंड के बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई हुई कम, छठवें दिन कमाए इतने करोड़

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular