Friday, March 31, 2023
HomeKaam Ki BaatLaksar: रेलखंड पर अनुरक्षण के तहत विभिन्न तारीखों में प्रभावित होंगी 8...

Laksar: रेलखंड पर अनुरक्षण के तहत विभिन्न तारीखों में प्रभावित होंगी 8 रेलगाड़ियां, रूट हुआ डायवर्ट

- Advertisement -

(Laksar: Under maintenance on the railway section, 8 trains will be affected on different dates, route diverted) लक्सर (Laksar) जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुल 8 रेलगाड़ियों का बाराबंकी-अयोध्या कैंट रेलखंड पर अनुरक्षण कार्य के चलते आगामी अथवा विभिन्न तिथियों के दौरान मार्ग परिवर्तित किया गया है।

खबर में खास: 

  • 8 रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित
  • समयवधि में कार्य संपन्न कराया जाएगा
  • मार्ग परिवर्तन निर्धारित किया गया

 

समयवधि में कार्य संपन्न कराया जाएगा

मुरादाबाद रेल मंडल क्षेत्र में कोचिंग प्रभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह के मुताबिक इन रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग के तहत वाया वाराणसी समेत प्रतापगढ़ जंक्शन और लखनऊ सेंट्रल होकर संचालित किया जाएगा। बता दें कि बाराबंकी-अयोध्या कैंट रेलखंड पर रेलवे द्वारा इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक प्रणाली के तहत अनुरक्षण कार्य तय किया गया है और अलग-अलग दिवस में ब्लॉक लेकर इस कार्य को युद्ध स्तर पर निर्धारित समयवधि में संपन्न कराया जाएगा।

 

मार्ग परिवर्तन निर्धारित किया गया

जिसके तहत 18 से 25 मार्च के मध्य लक्सर से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों में ऋषिकेश से हावड़ा दून एक्सप्रेस सहित फिरोजपुर से धनबाद किसान एक्सप्रेस का अन्य मार्ग परिवर्तन निर्धारित किया गया और 20 से 24 मार्च तक अमृतसर से टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के अलावा 18 से 26 मार्च के मध्य जयनगर से अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस भी मार्ग परिवर्तन के कारण प्रभावित होंगी।

READ ALSO: CRIME NEWS: पुलिस मुठभेड़ में Mukhtar Ansari का शूटर गिरफ्तार, आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular