इंडिया न्यूज, ललितपुर :
ललितपुर रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस (12808) बिना खराबी के करीब एक घंटे खड़ी रही। साथ ही यात्रियों ने हंगामा काटा। आरपीएफ ने मौके पर पहुंच यात्रयों को समझाकर ट्रेन को रवाना किया।
एसी कोचों में कूलिंग न होने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा
हुआ यूं कि समता एक्सप्रेस के एसी कोचों में कूलिंग नहीं हो रही थी। अधिक किराया देने के बाद भी यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। गुस्साएं यात्रियों ने ललितपुर स्टेशन पर चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया। इससे ट्रेन करीब एक घंटे रुकी रही। बाद में आरपीएफ ने यात्रियों को समझाकर ट्रेन को रवाना किया।
यह भी पढ़ेंः Eta Big Breaking मजदूर के टैंक में गिरने से मौत, साथियों की पुलिस से नोकझोंक
Connect With Us : Twitter | Facebook