इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Lover Death Partner Serious यूपी के जौनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिजनों ने प्रेमी और उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। अस्पताल में उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से उपचाराधीन है। मामला चंदवक थाना क्षेत्र का है।
यहां के रामगढ़ गांव निवासी आकाश निषाद का भैंसा गांव की एक लड़की संग अफेयर था। युवक गुरुवार रात करीब 10 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने अपने गांव के दोस्त के साथ भैसा गांव पहुंच गया। वहां प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। जमकर हुई पिटाई की वजह से दोनों मरणासन्न अवस्था में पहुंच गए। जब तक उन दोनों को बेहतर इलाज मिलता तब तक प्रेमी ने दम तोड़ दिया।
इलाज के दौरान तोड़ दिया दम Lover Death Partner Serious
मामले की जानकारी होने पर एम्बुलेंस आ गई और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के प्रेमी ने दम तोड़ दिया। वहीं उसका साथी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। क्राइम की जानकारी होते ही चंदवक सक्रिय हुई और उसने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आक्रोश में हुआ अपराध Lover Death Partner Serious
गांव के लोगों के अनुसार युवक का प्रेम संबंध जिस लड़की से था वह उससे संभवत: पूर्व में भी मिलने जाया करता था। लेकिन, देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया तो लड़की के परिजनों की निगाह पड़ गई और आनन फानन दोनों युवकों को पकड़ कर उस पक्ष की ओर से दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई। रात में काफी देर तक लाठी डंडों से पिटाई करने के बाद अधमरा समझकर युवकों को फेंक दिया गया।
Also Read : Young Man Commits Suicide : युवक ने की खुदकुशी, ससुराल वालों से था परेशान
Also Read : Young Man Hanged in Unrequited Love : एकतरफा प्रेम में युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम