इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Manish Gupta Murder Case : मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीआई अब चार्जशीट की तैयारी कर रही है। सीबीआई आरोपियों की अगली पेशी से पहले भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सीबीआई आरोपियों को अब और मौका नहीं देना चाहती। साथ ही सीबीआई जिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी, उसी से संबंधित जेल में आरोपियों को रखा जाएगा। गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में पुलिसकर्मियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी (Manish Gupta Murder Case)
जिसके बाद ये मामला काफी चर्चित रहा और राज्य सरकार ने इसके लिए पहले एसआईटी का गठन किया था। लेकिन बाद में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी सीबीआई जांच करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ लिया था। वहीं अब सीबीआई इस मामले में जांच के बाद चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। क्योंकि अगर चार्जशीट में देरी होती तो आरोपी पुलिसकर्मियों को भी इसका लाभ मिल सकता है।
(Manish Gupta Murder Case)
Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल