Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशMarket Closed Amid Tension : मछलीशहर में दो समुदाय में मारपीट, तनाव...

Market Closed Amid Tension : मछलीशहर में दो समुदाय में मारपीट, तनाव के बीच बंद कराया गया बाजार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जौनपुर।

Market Closed Amid Tension : जौनपुर जिले के मछलीशहर तहसील के पीछे स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह दो समुदाय के दो व्यापारियों के बीच शुरू हुई मारपीट में कई लोग शामिल हो गए। इस दौरान मौके पर उपस्थित आरएसएस के नगर प्रचारक समेत सात लोग घायल हो गए। (Market Closed Amid Tension)

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिया है। क्षेत्र में कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं। हालांकि स्कूल, कॉलेज खुले हैं, लेकिन बाजार के अंदर आने वालों को बाहर से ही भेज दिया जा रहा है।

नकाबपोश लोगों ने की बच्चे की पिटाई (Market Closed Amid Tension)

शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा आज सुबह स्कूल जा रहा था। उसका आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बांधे कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो वे सब्जी मंडी में दूसरे समुदाय के व्यवसायी के घर पूछताछ के लिए पहुंच गए। (Market Closed Amid Tension)

जहां किसी बात को लेकर उनमें मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों समुदाय से सरजू देवी, ऋषभ, सरवर राइन, मो.इदरीश, रोहित भोज्यवाल, राजा और सरिता देवी घायल हो गई।

(Market Closed Amid Tension)

Also Read : Yogi Again on a Two Day Visit to Gorakhpur : योगी फिर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे साथ

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular