इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Mayawati said बुलडोजर मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बयान दिया है और कहा कि जो अफसर अवैध निर्माण के जिम्मेदार हैं, उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। गरीब जनता को परेशान न किया जाए। दंगों के मूल दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
ट्वीट कर अपनी बात कही
मायावती ने कई ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं। धर्म के गलत इस्तेमाल से देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः हरपाल सैनी ने छोड़ा अखिलेश का साथ, सपा-बसपा को लेकर कही बड़ी बात