इंडिया न्यूज, आजमगढ़:
Mayawati spoke in Azamgarh यूपी विधान सभा का आखिरी सातवें चरण का मतदान होना है। इसके लिए जबदस्त प्रचार का दौर चल रहा है। पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार आजमगढ़ में पहुंचीं। लालगंज विधानसभा क्षेत्र के ओघनी ग्राम सभा में आयोजित जनसभा में मंच से उन्होंने संबोधित किया।
हार के डर के कारण करहल से चुनाव लड़ रहें अखिलेश Mayawati spoke in Azamgarh
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सपा प्रमुख का उनके घर में ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने गढ़ में हार नजर आई तो करहल से चुनाव लड़ने चले गए। समाजवादी पार्टी भाजपा की बी टीम है। मंडलीय रैली में एक लाख से ज्यादा की भीड़ देख उत्साहित हुईं तो कह डालीं कि प्रदेश में पांचवी बार बसपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने इन्हें नकार दिया है, अब बसपा ही जनता के सामने एक विकल्प बची है। Mayawati spoke in Azamgarh