Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशMayawati spoke on Constitution Day : संविधान दिवस पर बोलीं मायावती, सपा...

Mayawati spoke on Constitution Day : संविधान दिवस पर बोलीं मायावती, सपा नहीं कर सकती दलितों का विकास

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Mayawati spoke on Constitution Day : बसपा प्रमुख मायावती ने संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि देश में दलित वर्ग अभी भी अधिकारों से वंचित हैं। खासतौर से नौकरियों में उनकी आरक्षण का कोटा अधूरा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किया जाए। मायावती ने कहा समाजवादी पार्टी से दलित सावधान रहें वह दलितों का विकास नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी बढ़ रही है और खासतौर से मध्यम व गरीब लोग बहुत दुखी हैं। केंद्र व राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देना चाहिए। दोनों ही इसके प्रति गंभीर नहीं है।

कृषि कानूनों पर बोलीं बसपा सुप्रीमो (Mayawati spoke on Constitution Day)

मायावती ने कृषि कानूनों पर भी अपनी बात रखी। कहा कि तीन कृषि कानून वापस कर लिए गए हैं जो बहुत उचित कदम है, लेकिन किसानों की अन्य जरूरी मांगों को भी पूरा कर लेना चाहिए ताकि किसान अपने घरों को खुशी-खुशी वापस लौट सकें। मायावती ने कहा कि चूंकि दलितों के विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए उन्होंने संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम से भी दूरी बनाई है ।

(Mayawati spoke on Constitution Day)

Also Read : Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today : आज प्रयागराज जाएंगी प्रियंका गांधी, फूलचंद पासी के परिजनों से करेंगी मुलाकात

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular