इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Modi took a Dip in the Ganges : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने से पहले गंगा में डुबकी भी लगाई। वह क्रूज से ललितघाट पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाने के साथ ही कलश से सूर्य को गंगा से अर्ध भी दिया। गंगा स्नान के दौरान भी पीएम मोदी अभिभूत दिखाई दिये। उन्होंने कलश को हाथों में लिये-लिये ही कई डुबकियां लगाई। डुबकी लगाने के बाद गंगा का पूजन भी किया।
काल भैरव का भी किया पूजा (Modi took a Dip in the Ganges)
यहां से पीएम मोदी ने कलश में जल भरा और बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए। बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के बाद पीएम मोदी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। (Modi took a Dip in the Ganges)
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने से पहले काल भैरव में उन्होंने पूजन किया। काल भैरव मंदिर से बाहर निकलने पर गुजराती समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने गाड़ी रुकवाई और गुजराती समाज की ओर से उनको पगड़ी पहनाई गई।
(Modi took a Dip in the Ganges)