Wednesday, May 31, 2023
HomeKaam Ki BaatModi's Target on SP from Gorakhpur : लाल टोपी वाले यूपी के...

Modi’s Target on SP from Gorakhpur : लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, गोरखपुर से मोदी का सपा पर निशाना

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Modi’s Target on SP from Gorakhpur : पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में एम्स अस्पताल और खाद कारखाने समेत कई परियजनाओं का उद्घाटन कर पूर्वांचल को एक बार फिर से सौगात दी है। 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर से समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।(Modi’s Target on SP from Gorakhpur)

बिना किसी का नाम लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा तंज कसते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। इन्हें सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा यूपी जानता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। इन्हें माफियाओं को छूट देने के लिए, जमीन कब्जाने के लिए और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार चाहिए।

गरीबों को राशन देने के लिए गोदाम खोले (Modi’s Target on SP from Gorakhpur)

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी का गन्ना किसान नहीं भूल सकता है कि इससे पहले की सरकारों ने कैसे भुगतान के लिए रुला दिया था। पहले की सरकारों में हमने वह दिन भी देखे हैं, जब अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था। अब हमारी सरकार ने गरीबों को राशन देने के लिए गोदाम खोल दिए हैं। (Modi’s Target on SP from Gorakhpur)

उन्होंने कहा कि आज पहले की सरकारों की बेरुखी याद आती है। सब जानते थे कि गोरखपुर का खाद कारखाना कितना जरूरी था, लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। एम्स की जरूरत यहां हमेशा से थी, लेकिन 2017 से पहले जो सरकार चला रहे थे, उन्होंने इसके लिए जमीन देने के लिए भी तमाम बहाने बनाए। फिर बड़ी लंबी कवायद के बाद जमीन मिली है।

(Modi’s Target on SP from Gorakhpur)

Read More: Lucknow Fire breaks in factory : लखनऊ में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाके से फटे

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular