वाराणसी में बदल रहा है मौसम, जल्द आ सकता है मानसून
इंडिया न्यूज, Varanasi : monsoon may come soon : यह नौतपा का दौर चल रहा है। इन दिनों तेज गर्मी और धूप होती है। पर वाराणसी में इन दिनों आसमान में बादलों की सघनता नजर आ रही है। जिससे गर्मी कम हुई है। वातावरण में नमी का दौर शुरू हुआ तो बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून करीब 25 दिन में दस्तक दे देगा।
सामान्य से कम दर्ज हुआ तापमान
वाराणसी में बीते चौबीस घंंटों में अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 62 फीसद और न्यूनतम 36 फीसद दर्ज किया गया।
हो सकती है बूंदाबांदी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में लोकल हीटिंग और नमी का असर रहा तो बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस लिहाज से गर्मी के मौसम में बारिश में उमस भी हो सकती है। मानसूनी सक्रियता का दौर भी दोबारा शुरू होने की वजह से उम्मीद जगी है कि तय समय पर अगले 24 दिनों में मानसून पूर्वांचल में दस्तक दे देगा।
यह भी पढ़ेंः अब नए भारत का नया यूपी बन रहा है, विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी